चोरी की बाइक और कट्टा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
भदोही ।। पुलिस अधीक्षक भदोही के द्वारा जनपद में वाहन चोरी अपराधों के रोक थाम व आपरेशन पाताल के तहत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है। उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही व क्षेत्राधिकारी भदोही आजय कुमार के निर्देशन में दिनांक 22.5.22 को प्रभारी निरीक्षक थाना भदोही गगनराज सिंह,उप निरीक्षक मनोज कुमार राय, मय हमराही के द्वारा एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल और एक अदद कट्टा मय 1 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । इसके ऊपर 2015 व 2019 में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है और यह 2019 से ही बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है ।
जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 121/22 धारा 411/419/420/467/468/471 भादवि व मु०अ०सं० 122/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल जिसका नम्बर up62 N 7082 और एक अदद 315 बोर का कट्टा 1 जिंदा कारतूस के साथ बरामद हुआ है ।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछने पर बताया कि चोरी की गाड़ी नम्बर प्लेट बदलकर चलाते है जिससे कोई पकड़ ना ले । कुछ दिन के बाद गाड़ी को अवने पवने दाम मे बेच देते है। तमंचा लेकर चलते है जिससे डरा धमका कर गाड़ी छीन ले । इस कार्य मे वर्ष 2019 से ही संलिप्त हूँ ,आज आप लोगो के द्वारा पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
विनोद कुमार उर्फ करिया यादव (25 वर्ष) पुत्र स्व० बलिराम उर्फ बल्ली यादव निवासी पनवरिया जलालपुर थाना व जिला भदोही
गिरफ्तारी का दिनांक- 22.5.22 समय 4.01 बजे
स्थान विवेकानन्द तिरहा थाना व जिला भदोही
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. 308/15 434/504/506 भादवि भदोही
2. 205/19 411/414/420 भादवि भदोही
3. 121/22 411/419/420/467/468/471 भादवि भदोही
4 122/22 3/25 आर्म्स एक्ट भदोही