Breaking News

तीन दिवसीय दौरे पर सीएम योगी पहुंचे उत्तराखंड , सीएम योगी ने की अपनी माँ से 5 साल बाद मुलाकात



देहरादून उत्तराखंड।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुँचे इस दौरान सीएम योगी यमकेश्वर गुरु अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण, यूपी सरकार द्वारा बनाए गए होटल के उद्घाटन करेंगे।




मुख्यमंत्री योगी 3, 4, और 5 मई को उत्तराखण्ड के दौरे पर रहेंगे । यमकेश्वर के गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में यमकेश्वर गुरु अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे । 5 मई को सीएम योगी हरिद्वार पहुंचेंगे ।हरिद्वार में यूपी सरकार द्वारा बनाये गए होटल का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी साथ मौजूद रहेंगे।





उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पैतृक गांव पंचुर पहुंचकर अपनी मां सावित्री देवी से 5 साल बाद  मुलाकात की और आर्शीवाद लिया। 



गुरु महंत अवेद्यनाथ को याद कर भावुक हुए सीएम योगी, कहा- वो 1940 के बाद से ही यहां आना चाहते थे…

मंगलवार को मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर में महंत अवेद्यनाथ महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान सीएम योगी अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ को याद करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा, “महाराज अवेद्यनाथ जी का जन्म यहीं हुआ था. आज अक्षय तृतीया की पावन तिथि है, मैं देवभूमि की धरती को नमन करता हूं.”


सीएम योगी ने कहा कि उनके गुरु महंत अवेद्यनाथ साल 1940 के बाद से ही यहां आना चाहते थे, लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी रहीं जिसके कारण वो यहां ना आ सके. उन्होंने आगे कहा कि महंत अवेद्यनाथ को यहां की शिक्षा के बारे में चिंता रखते थे, उनका पूरा जीवन प्रेरणाश्रोत रहा है. यह कहते हुए सीएम योगी भावुक हो गए.आगे उन्होंने उत्तराखंड से जुड़े अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए है गांव के एक तालाब का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वो कक्षा 9 तक की पढ़ाई पौड़ी गढ़वाल से ही किये थे. अपने गुरुजनों को भी याद करते हुए सीएम योगी भावुक हो गए ।