दरोगा ने दिखाया महिला पर वर्दी का रौब, वीडियो वायरल
ए कुमार
प्रयागराज ।। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो शंकरगढ़ थाने में तैनात उपनिरीक्षक ऋतुराज सिंह का बताया जा रहा है । जो थाना क्षेत्र के देवरा गांव में किसी पैमाइश के दौरान घर में घुसकर महिलाओं के साथ गाली गलौज व अभद्रता कर रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अगर देखा जाए तो जहां योगी सरकार में महिलाओं को सम्मान देने की बात कही जा रही है, तो वहीं शंकरगढ़ थाने के उपनिरीक्षक के द्वारा महिलाओं पर अपनी पुलिसगिरी दिखाई जा रही है और उन्हें गालियों से नवाजा जा रहा है। अब देखना है कि इस दरोगा पर क्या कार्यवाही हो रही है ।