ईद की नमाज़ सकुशल सम्पन्न ,ईदगाह उजारियावं पर थाना प्रभारी ने आम जनता से गले मिल कर दी ईद की बधाई
लखनऊ ।। आज ईद के पर्व पर थाना गोमती नगर क्षेत्र में थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी के दिशा निर्देशन में थाना पुलिस एवम एक्स वार्डन सिविल डिफेंस की मुस्तैदी से ईदगाह उजारियावं ,मदरसा वारसीय मस्ज़िद,पूरब वाली मस्ज़िद, दरगाह मस्ज़िद, गनशहीदा मस्ज़िद, मदीना मस्ज़िद में ईद की नमाज़ शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई ।
ईदगाह उजारियावं,पर थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने क्षेत्र की आम जनता से गले मिल कर ईद की बधाई दी । इस मौके पर एक्स वार्डन नफीस अहमद, वारिस अली खान, आशीष यादव, सुरेश पाल, ऐश्वर्य शर्मा,अलीम,एफ रहमान, मोo तौफ़ीक़, आदि वार्डन्स सहयोग में मुस्तैद रहे ।