सघन इंद्रधनुष मिशन 4.0 शुरू, टीकाकरण से नही वंचित रहेंगी गर्भवती व 2 वर्ष से कम के बच्चे,कोविड टीकाकरण में भी लगायी लम्बी छलांग : डॉ एके तिवारी
बलिया।। जिला महिला अस्पताल के प्रांगण में 4 मई को जिलाधिकारी द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान का शुभारंभ किया गया। जनपद में दो वर्ष तक छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित करने के उद्देश्य से अभियान की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दो साल तक के बच्चों को पोलियो, ओपीवी ड्रॉप पिलाई। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज कुमार पांडेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/एसीएमओ डॉ एके तिवारी ने भी बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाते हुए उनके अभिभावकों को समय से टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित किया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके तिवारी ने बताया कि नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे- पोलियो, खसरा-रूबेला, रोटा वायरस, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी आदि से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है। सरकार नवजात शिशुओं और बच्चों को इन बीमारियों से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि इंद्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करने वाले इस मिशन का उद्देश्य है कि सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हो। यह अभियान तीन चरणों क्रमश: पहला चरण सात मार्च से 15 मार्च, दूसरा चार अप्रैल से, तीसरा दो मई से शुरू किया गया है। यह अभियान जिले के समस्त ब्लॉकों में चलाया जा रहा है।
डॉ तिवारी ने जनता से अपील किया कि अपने घर परिवार की कोई भी ऐसी गर्भवती महिला एवं जन्म से लेकर दो वर्ष तक के बच्चे हो जिनका टीकाकरण किसी भी कारण ने नही हो पाया है,उनको टीका अवश्य लगवाएं। कहा कि इस सघन इंद्रधनुष मिशन 4.0 अभियान में ईट- भट्ठों और निर्माण साइटों पर रहने वाले परिवारों के टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा, क्योंकि इन दोनों स्थानों पर रहने वाले परिवार एक से दूसरे जगह स्थानांतरित करते रहते हैं। इसलिए सामान्य अभियान के दौरान इनके छूटने की आशंका बनी रहती है। टीकाकरण न होने वाले या फिर आंशिक टीकाकरण वाले बच्चों को अभियान के तहत ग्यारह तरह की बीमारियों से बचाने वाले टीके लगाए जाएंगे। बता दे कि इससे पहले के दो चरणों मे जनपद में शत प्रतिशत टीकाकरण हुआ है ।
सघन इंद्रधनुष मिशन 4.0 तृतीय चरण का लक्ष्य
4 मई से 12 मई तक चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की 2271 टीमों को लगाया गया है । इस टीम को टीकाकरण से वंचित 4380 गर्भवती महिलाओं और 18186 बच्चे जो 2 वर्ष से कम उम्र के है,जिनका टीकाकरण नही हुआ है,को सर्वे करके चिन्हित किया गया है , इन सभी को टीकाकरण करना इस मिशन का लक्ष्य है ।
कोविड टीकाकरण में जनपद ने लगायी लम्बी छलांग
कोविड टीकाकरण के मामले में जनपद ने लम्बी छलांग लगायी है । जनपद को 12 से 14 वर्ष के बच्चो के पहले चरण के टीकाकरण में पूरे प्रदेश में चौथा स्थान हासिल हुआ है । वही 60 वर्ष से अधिक के लोगों के टीकाकरण में में भी पूरे प्रदेश में 5 वा स्थान मिला है ।
बता दे कि जनपद को 12 वर्ष से 14 वर्ष के आयु वर्ग को टीकाकरण के लिये 137236 बच्चों का लक्ष्य मिला था । जिसके सापेक्ष स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रथम डोज 139209 (101.44℅) बच्चो को और द्वितीय डोज 37683(27.46℅) बच्चो को लगा दिया है ।
15 से 17 आयु वर्ग के टीकाकरण के लिये निर्धारित लक्ष्य 227224 के सापेक्ष 201038 (83.48℅) को प्रथम डोज और 178570(78.59℅) को दूसरी डोज लगा दी गयी है ।
18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण में जनपद को 31 वा स्थान मिला है । इस वर्ग में जनपद को 2421821 व्यक्तियों को टीकाकरण का लक्ष्य मिला था । जिसमे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2467526 (101.89%) व्यक्तियों को पहली डोज और 2184715 (90.21%) व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाने का सफल कार्य किया है ।
60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगो को टीकाकरण में जनपद ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए 5 वा स्थान हासिल किया है । इस वर्ग के टीकाकरण के लिये जनपद को 308052 का लक्ष्य मिला था । जिसमे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए 344150 (111.72%) को पहला डोज और 320323 (105.49%) को दूसरा डोज लगाने का काम किया है ।
प्रिकॉशन डोज के मामले में भी जनपद ने प्रदेश के औसत 13.38% से अधिक 13.92% औसत टीकाकरण किया है । जनपद को 331665 लोगो को टीकाकरण का लक्ष्य मिला था जिसके सापेक्ष 46166 लोगो को टीका लगा दिया गया है जो लक्ष्य का 13.92% है ,जबकि इसी मामले में प्रदेश का औसत 13.38% ही है ।