अतिक्रमण के चलते दोथ ग्राम पंचायत में रास्तों पर जलभराव, राह चलना हुआ मुश्किल
अभियेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया ।। सरकार गांवों के चौमुखी विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का सूत्रपात कर नया अमलीजामा पहनाने का कार्य कर रही। साथ ही ग्राम सचिवालय में फ्री में वाई फाई देने की सुविधा, रास्ते का निर्माण करने के साथ ही स्वच्छता के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा रही है। किंतु कुछ गांवों में रास्ते व नालियों पर अतिक्रमण के चलते जल जमाव होने से सरकार के योजनाओ पर पानी फेर रहे है। इसका प्रमाण क्षेत्र के दोथ ग्राम सभा में देखने को मिल रहा है। जहाँ पर गांव के कुछ लोगो के द्वारा रास्ते व नाली पर अतिक्रमण करने के कारण रास्ते पर जल जमाव हो गया है। जल जमाव होने से ग्रामीणों का आना जाना दूभर हो गया है।
जल जमाव होने से दुर्गन्ध के चलते लोगो का जीना दूभर हो गया है। संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका प्रबल हो गयी है। इस सम्बंध में गांव के ग्राम प्रधान आशुतोष यादव का कहना है कि लोगो से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है। अगर नही हटाते है तो आगे अधिकारी के पास भी जायेगे और बुलडोजर भी चलवाना पड़ेगा तो वह भी चलवाएंगे।