Breaking News

जेएनसीयू की छात्राओं ने ग्रामीण महिलाओं को हिंसात्मक अत्याचार के बारे में किया जागरूक

 




बलिया ।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के एम.ए गृह विज्ञान विषय के छात्राओं द्वारा लघु शोध कार्य के तहत क्षेत्र अध्ययन हेतु बसंतपुर (निहार राय के छपरा) का चुनाव किया गया । क्षेत्र चुनाव कर महिलाओं पर हो रहे हिंसा के कारण एवं निदान का अध्ययन छात्रा क्षमता वर्मा द्वारा किया गया। अध्ययन के दौरान ग्रामीण महिलाओं से चर्चा भी किया गया। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि अत्याचार का कारण निम्न आर्थिक स्थिति है तथा दहेज ना मिलना भी महिला हिंसा का कारण रहता है। 





इस दौरान गृह विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर वंदना सिंह यादव  द्वारा महिलाओं को शिक्षा तथा आर्थिक सहभागिता के अधिकार को समझाया गया ग्रामीण महिलाओं को हिंसात्मक अत्याचार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए एवं चर्चा  की गई। इस लघु शोध कार्य के क्षेत्र अध्ययन के दौरान सहायक प्रोफेसर वंदना सिंह यादव, ग्राम प्रधान श्री पिंटू सिंह,छात्रा क्षमता वर्मा,शीला वर्मा, संयोगिता पाल, अनु यादव एवं ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।