अपने गृह जनपद में कई संस्थाओं के द्वारा सम्मानित किये गये सुप्रसिद्ध गायक कमलेश हरिपुरी
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। प्रसिद्ध भजन गजल व भोजपुरी गायक कमलेश उपाध्याय हरिपुरी का गृह जनपद बलिया आगमन पर बलिया हिंदी प्रचारिणी सभा के तत्वधान में टाउन हाल बलिया में स्थित हिंदी प्रचारिणी सभागार में बलिया के लाल श्री हरिपुरी के सम्मान में मंगलवार को देर शाम तक जनपद के विभिन्न संस्थाओं द्वारा विभिन्न सम्मानो से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ जनार्दन राय थे।
संस्कार भारती बलिया, हिंदी प्रचारिणी सभा , पंडित के पी मिश्रा मेमोरियल संगीत विद्यालय, संकल्प संस्था, पहल संस्था, जागरूक शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, फिनिक्स इंटरनेशनल स्कूल बलिया द्वारा आचार्य रामानंद सम्मान सहित करीब एक दरजन संस्थाओं द्वारा श्री कमलेश उपाध्याय को सम्मानित किया गया। इस मौके पर भजन गायक कमलेश उपाध्याय हरिपुरी ने कहा कि अपने घर में अपनों के बीच इस अभूतपूर्व विशेष सम्मान को प्राप्त कर मैं बहुत ही गदगद हूं।धन्यवाद देने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है। आभार व्यक्त करते हुए कमलेश हरिपुरी ने कहा कि -
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम हैं,
कि हमारे दोस्त हम से भी अच्छे हैं…
मुख्य अतिथि डॉ जनार्दन राय के कहा कि यदि हम कला और कलाकारों का सम्मान करेंगे तभी हम अपने देश की धरोहर को भावी पीढ़ी के लिए सहेज कर रख पाएंगे। ... तथापि कला और कलाकारों का सम्मान करना हमारा दायित्व है।
इस मौके पर संस्कृतििक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत श्री हरि पुरी ने गांव मेरा मुझे याद आता रहा.... से की!
श्रोताओं की मांग पर दूसरी प्रस्तुति.. प्रश्न हो कुछ भी हल होता है , आज नहीं कल होता है, को प्रस्तुत कर जोरदार वाहवाही लूटी।
इस कार्यक्रम में श्यामसुंदर राय, विक्की पांडे, शैलेंद्र मिश्रा, अरविंद उपाध्याय, अभय सिंह , पुष्पांजलि सिंह, अंजनी चौबे आदि गायकों ने एक से एक बढ़कर अपनी प्रस्तुति दी।तबले पर कुमार जी एवं मृत्युंजय सिंह ने संगत की ।कार्यक्रम के आयोजक व अध्यक्षता राम सुन्दर राय तथा संचालनन डॉ राजेंद्र भारती द्वारा किया गया।आभार व्यक्त कमलेश उपाध्याय के बड़े भाई कन्हैया उपाध्याय हरिपुरीजी द्वारा किया गया ।