गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिले अखिलेश यादव, दिया हर तरह के सहयोग का वादा,कहा यूपी में कानून व्यवस्था फेल
ए कुमार
ललितपुर ।। पूर्व सीएम अखिलेश यादव गैंगरेप पीड़िता से मिलने के लिये उनके घर पहुंच कर यूपी की कानून व्यवस्था को फेल बताते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया ।अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की कानून व्यवस्था फेल है। आज श्री यादव रेप पीड़िता के परिवार से मिले । उन्होंने कहा कि इस परिवार को समाजवादी पार्टी न्याय दिलाएगी ।जो भी जरूरत पड़ेगी उसके लिए समाजवादी पार्टी इस परिवार के साथ खड़ी रहेगी ।
कहा कि जब से यूपी में सरकार बनी है महिलाओ लड़कियों पर अत्याचार बढ़े है । कहा कि चंदौली की घटना कौन भूल सकता है जहां पुलिस ने दो बहनों की इतनी पिटाई की कि एक बहन की मौत हो गयी । अब पुलिस दूसरी थ्योरी बता रही है ।
कहा कि 29 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर हुए है टर्मिनेट नही । लाइन हाजिर कोई सजा नही होती है । कहते है कि हम बर्खास्त करते है, तो फिर लाइन हाजिर क्यो ? एक आईपीएस तो आज तक पकड़ नही पाये है । आरोप लगाते हुए कहा कि आप ह्यूमन राइट्स से भी ऊपर चले जाओगे, कानून से भी ऊपर चले जाओगे ?