Breaking News

बोली महिला होमगार्ड :घरेलू काम करवाती है महिला एसओ मोनिका चौहान,एसओ व मुंशी करती है शारीरिक शोषण



सहारनपुर ।। महिला थाने में तैनात दो महिला होमगार्डों ने  महिला थाना अध्यक्ष व मुंशी पर शारीरिक व  उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि थानाध्यक्ष मोनिका चौहान उनसे अपने घरेलू काम करा रही है।  महिला थाने में महिला तैनात महिला होमगार्ड शीतल व बृहमवती ने एस एस पी को दिए शिकायती पत्र में महिला थाने की एसएचओ मौनिका चौहान और महिला थाने में तैनात मुंशी अंजलि पर शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बताया कि वह उनसे घर बुलाकर घरेलू कार्य , बच्चों की देखभाल कराती है ।साथ ही उन्होंने दोनों पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है।





बाइट ;शीतल होमगार्ड