महिला शिक्षक संघ के गठन का 1 वर्ष पूर्ण ,बीएसए बलिया ने शिक्षिकाओं में बांटे प्रशस्ति पत्र
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। महिला शिक्षक संघ बलिया अपने गठन का एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्थित हनुमानगंज बीआरसी सभागार में महिला संगोष्ठी एवं महिला शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य एवं मतदान जागरूकता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिला शिक्षकों को बीएसए शिवनारायण सिंह, डायट प्राचार्य विकायल भारती, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) आनंद प्रकाश मिश्रा, एसआरजी चित्रलेखा सिंह व आशुतोष तोमर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष रंजना पांडेय ने अतिथियों व संघ की पदाधिकारियों का अंगवस्त्रम, पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कहा कि महिला शिक्षक संघ बलिया हमेशा शिक्षक हितों की बात करता है और करता रहेगा। अपने एक साल की अल्पावधि में संघ ने कई उत्कृष्ट कार्य किये है। इस मौके पर समस्त एआरपी, समस्त शिक्षक संकुल, ब्लॉक अध्यक्ष अन्नू सिंह, किरन भारती, नीनू गौतम, प्रियंका सिंह, अनीता कुमारी एवं संघ के समस्त पदाधिकारी तथा जनपद के समस्त उत्कृष्ट शिक्षिकाएं उपस्थित रही। संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेता सिंह व जिला महामंत्री सिंपल चौरसिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।