Breaking News

ट्रैफिक सिपाही से विधायक के रिश्तेदारोंद्वारा गुंडई करने का वीडियो वायरल,थाने मे फूटफूट कर रोया जवान

 




ए कुमार

उन्नाव ।।


ट्रैफिक सिपाही से गुंडई करने का वीडियो वायरल

बीजेपी विधायक के रिश्तेदार व समर्थक का बीच सड़क हंगामा

BJP विधायक भगवंतनगर आशुतोष शुक्ला के रिश्तेदार व समर्थक कार से बजा रहे थे हूटर 

कार में बीजेपी के झंडे के साथ ही लगा था हूटर

ट्रैफिक सिपाही ने कार को रोका तो नेता के रिश्तेदार गये भड़क

बीच सड़क ट्रैफिक सिपाही को कहा कि तुम्हारी हैसियत क्या है, कर चालान तुम्हारे बाप की हैसियत है ,चल कोतवाली बंद कराता हूं नहीं तो DM से बात करता हूं





सदर कोतवाली में इंस्पेक्टर कक्ष में बीजेपी नेताओं की बदसलूकी पर फूट- फुट कर रोया ट्रैफिक सिपाही

वीडियो में इंस्पेक्टर पूछ रहे है कि क्या आपको हूटर लगाने का अधिकार है जवाब आता है नहीं

इंस्पेक्टर व ट्रैफिक इंस्पेक्टर की मौजूदगी में हुई पंचायत

सदर कोतवाली से 50 कदम की दूरी पर गांधी नगर तिराहा का मामला.