Breaking News

स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली



नीलेश दीपू

बिल्थरारोड  बलिया ।। स्कूल चलो अभियान अंतर्गत शुक्रवार को सीयर ब्लाक अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय अहीरौली  में जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता नारों के बीच निकली रैली में शत प्रतिशत नामांकन पर जोर दिया गया। पढ़ी लिखी लड़की, रोशनी घर की, आओ चले स्कूल चले, शत प्रतिशत नामांकन कराएं आदि नारों के बीच निकली । रैली प्रमुख मार्गों में भृमण करते हुए लोगों से बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराने और उन्हें स्कूल भेजने पर बल दिया।





 प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र ने कहा कि शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार ने बहुत सारी योजनाएं संचाहित कर रखी है। इस दिशा में अभिभावकों को भी गंभीर होने चाहिए उन्होंने ने कहा कि सभी नागरिकों को शिक्षा के महत्व को समझना होगा। समाज व देश का विकास शिक्षा से ही संभव है। इस मौके पर सहायक अध्यापक अभिषेक यादव शैलेंद्र यादव चांदनी गुप्ता सुमन देवी प्रचारक रामाश्रय प्रसाद तथा भारी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।