Breaking News

छात्र छात्राओं के लिये पंजा कुश्ती का आयोजन 8 मई को अपैक्स स्कूल गड़वार में



बलिया ।। जिला पंजा कुस्ती संघ बलिया के तत्वाधान में जिलास्तरीय पंजा कुस्ती प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 8मई दिन रविवार को अपैक्स स्कूल गड़वार बलिया में होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता बालक-बालिकायें दोनों अपने उम्र वाइज प्रतिभाग करेंगे । जो खिलाड़ी मैडलिस्ट होगे वो उत्तरप्रदेश ओलम्पिक संघ से मान्यता प्राप्त उत्तरप्रदेश पंजा कुश्ती  संघ के तत्वाधान मे होने वाली प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगे ।





इस कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष धनंजय उपाध्याय जी होंगे तथा आयोजन सचिव एल बी रावत ने बताया की यह जिला स्तरीय प्रथम पंजा कुस्ती बलिया में पहली बार कराया जा रहा है। इसमें लगभग 200 सौ से ऊपर खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे । इसकी सूचना इस एसोसिएशन के सचिव असलम वारसी जी द्वारा दी गई ।