Breaking News

पत्रकार को मातृ शोक,मीडिया कर्मियों ने जताया शोक



रसड़ा (बलिया ) ।। वाराणसी से प्रकाशित हिंदी दैनिक अखबार के स्थानीय संवाददाता संतोष कुमार सिंह की माता जी तथा कोटवारी ग्राम की पूर्व ग्राम प्रधान रामावती देवी (69) का सोमवार को सबेरे लगभग 9 बजे बोकारो (झारखंड) में हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया। उनके निधन से ग्राम वासियों सहित सभी पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई।





उनका अंतिम संस्कार मंगलवार की सुबह बक्सर के गंगा तट पर किया जायेगा। रमावती देवी के आसमिक निधन से  पत्रकारों ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह ने संतोष सिंह की माता जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को इस दुख की असह्य पीड़ा को सहने की शक्ति देने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है ।