विद्यालय में मिड डे मील नही बनने की खबर से बौखलाये प्रधानाध्यापिका पुत्र ने सरेआम पत्रकार को दी गाली व धमकी, ऑडियो वायरल
अभियेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया ।। कम्पोजिट विद्यालय पर बच्चो के लिये मिड डे मील न बनने की खबर से प्रधानाध्यापिका का पुत्र इतना बौखला गया है कि वह प्रधान प्रतिनिधि के मोबाइल पर खबर बनाने वाले पत्रकार के लिये न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है बल्कि खोजकर देख लेने की धमकी भी दे रहा है । यह ऑडियो वायरल हो चुका है । ऐसे में देखना है बेसिक शिक्षा अधिकारी इस घटना पर क्या संज्ञान लेते है । जबकि खबर बनाने वाले पत्रकार से प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण सिंह ने बयान दिया है कि मिड डे मील नही बना है । यही नही प्रधानाध्यापिका के पुत्र ने भी बातचीत में खुद ही स्वीकार किया है कि सोमवार को रसोइयां के न आने से बच्चो का खाना नही बना है । वही यही व्यक्ति पत्रकार पर पैसा मांगने के फर्जी आरोप लगाते हुए रसोइयां को भी गवाह बताता है । वही प्रधान प्रतिनिधि ने पत्रकार द्वारा पैसा मांगने की बात को गलत बताया जा रहा है । सुनिये दोनों लोगो की बातचीत ----
क्या है पूरा मामला
सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को जमीनी स्तर पर सुधारने के लिए कई योजनाओं का सूत्रपात किया गया है किंतु सरकार की योजना का लाभ सीयर ब्लाक के कुछ कम्पोजिट व प्राथमिक विद्यालयों में नही पहुँच पा रहा है। जिससे इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भी नाराज दिख रहे है। इसका प्रमाण बनकरा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में सोमवार को देखने को मिला । जहाँ बच्चों को मिड डे मिल के तहत मिलने वाला भोजन नही बन रहा है। साथ मीनू के अनुसार मिलने वाले फल से भी वंचित रहे।
बच्चों का कहना था कि आज खाना नही मिला है। विद्यालय में शौचालय के ताले की चाभी खो जाने पर वहाँ के एक अध्यापक ताला तोड़ते दिखे। इस सम्बंध में प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण सिंह का कहना था कि विद्यालय में बहुत ही लापरवाही है। हमारे कहने के बाद भी कार्य समय पर नही किया जाता है। अपनी जिम्मेदारी के अनुसार ग्राम प्रधान के द्वारा कई बार सुधारने के लिए कहा भी गया है। किंतु सुधार नही हो रहा है।