Breaking News

प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त, जनप्रतिनिधि भी असुरक्षित : रामगोविन्द चौधरी





बलिया।। भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर गाजीपुर जनपद के जहूराबाद विधानसभा के गौसपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला घोर निन्दनीय है। ओमप्रकाश राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री के साथ-साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी हैं। ऐसे में उनके ऊपर या हमला सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। विदित हो कि विधानसभा चुनाव के समय अपने पुत्र के नामांकन दाखिल करने गए ओमप्रकाश राजभर पर उस समय भी हमला हुआ था। सरकार को उनको समुचित सुरक्षा देनी चाहिए।उक्त बातें समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी ने प्रेस को जारी बयान में कही है।





श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश के अंदर अराजकता का माहौल बन गया है। कानून-व्यवस्था ध्वस्त है। पुलिस निरंकुश होकर के रक्षक के स्थान पर भक्षक के रूप में आ गई है। गाजीपुर में कातिलाना हमला इस बात का सबूत है कि प्रदेश में अब जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी ओमप्रकाश राजभर पर हुए इस कातिलाना हमले की घटना में शामिल अराजकतत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग करती है। पूरी समाजवादी पार्टी सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सड़क से सदन तक मुस्तैदी से खड़ी है। यह विज्ञप्ति  सुशील पाण्डेय"कान्हजी"  जिला प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी, बलिया ने दी है ।