टाउन पॉलिटेक्निक में रोजगार मेला का आयोजन,326 छात्र/छात्राओं ने लिया भाग
विक्की कुमार गुप्ता
बलिया ।। टाउन पालीटेक्निक मे कैम्पस सेलेक्शन के माध्यम से रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें सुबोस लिमिटेड कम्पनी नोएडा द्वारा मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स ट्रेडो के सरकारी तथा अनुदानित पालीटेक्निक कालेजों में पढ़ रहे छात्रों का साक्षात्कार के माध्यम से कैम्पस सेलेक्शन किया गया। इस सेलेक्शन को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला।इस रोजगार मेले में टाउन पालीटेक्निक के अलावा राजकीय पालीटेक्निक जिगिरसड बलिया, राजकीय महिला पालीटेक्निक बलिया, राजकीय पालीटेक्निक मऊ, राजकीय पालीटेक्निक गाजीपुर चन्दौली पालीटेक्निक चन्दौली, राजकीय महिला पालीटेक्निक वाराणसी, तथा राजकीय पालीटेक्निक गोन्डा के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कुल 326 छात्र/ छात्राओं ने कैम्पस सेलेक्शन में भाग लिया। इस सेलेक्शन कैम्पस में सुब्रोस कम्पनी के सीनियर मैनेजर अखिलेश राय, तथा जूनियर मैनेजर श्रीकान्त सक्सेना ने छात्रों का साक्षात्कार किया इसमें संस्था के टी०पी०ओ० विजय कुमार सिन्हा, प्रभारी प्रधानाचार्य श्री जय प्रकाश पाण्डेय, श्री अनिल कुमार शर्मा, ले० रविशंकर राकेश कुमार यादव, श्री डी०एन० सिंह, राजकीय महिला पालीटेक्निक के जावेद अहमद खान आदि प्रवक्तागणों ने सहयोग किया।