Breaking News

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निकली रैली

 




बलिया ।। बुधवार को सड़क सुरक्षा अभियान रैली का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व मे आयोजित किया गया । जिसका शुभारंभ इंदु मार्केट स्थित प्राथमिक स्कूल से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह तथा भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय, जिला स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह, सहायक जिला कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह, नित्यानंद पाण्डेय, उपेन्द्र कुमार सिंह,नफील अख्तर ,राजू खान, जिला संगठन कमिश्नर गाइड सरिता, आरोही सिंह इत्यादि ने रैली को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।







 रैली के समापन के पश्चात् कुंवर सिंह इंटर कालेज में 21-05-2022 को होने वाली बी0एस0जी0 ज्ञान प्रतियोगिता के सन्दर्भ में कुंवर सिंह इंटर कॉलेज के केन्द्र व्यवस्थापक  संजीव कुमार सिंह तथा जिला  संस्था के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। संस्था की तरफ से जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, जिला संगठन कमिश्नर सौरभ पाण्डेय , जिला स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह, सहायक जिला कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह , नित्यानंद पांडे , उपेंद्र कुमार सिंह , नफील अख्तर  इत्यादि मौजूद रहे।