Breaking News

अब रात में खनन ,थानाध्यक्ष ने पकड़ी सफेद बालू लदी 2 ट्रैक्टर व ट्राली



नरहीं बलिया ।। इलाके में खनन माफिया अब भी सक्रिय है जिसकी बानगी शनिवार को भोर में देखने को मिली चेकिंग के दौरान नरही थाना प्रभारी मदन पटेल ने स्वयं दो ट्रैक्टर पर लदे रेत को पकड़ाऔर थाने में लाकर दोनों ट्रैक्टरों को सीज कर दिया और इसकी सूचना खनन विभाग को भी कर दिया।



नरही थाना प्रभारी मदन पटेल ने बताया कि शनिवार की भोर में करीब 3 बजे भरौली में मैं चेकिंग कर रहा था कि दो ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ आ रहे थे कि रुकवा कर देखा गया तो ट्राली में गंगा की रेती लदी हुई थी पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को थाने लाकर सीज कर दिया इसके बाद इसकी सूचना खनन विभाग को भी कर दिया गया है। 





बता दें कि इलाके में सफेद बालू का खनन जोरों से चल रहा था जिसकी शिकायत होने पर खनन का कार्य बंद कर दिया गया है लेकिन अभी भी खनन माफिया रात के अंधेरे में खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं जिसका ताजा उदाहरण शनिवार की भोर में देखने को मिला इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने भी कमर कस लिया है कि हर हाल में अवैध खनन नहीं करने दिया जाएगा।