Breaking News

युवक ने अपने दो सौतेले भाइयों की गला रेत कर की हत्या,मचा हड़कम्प



देवरिया ।। जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवतहा गाँव मे उस समय सनसनी फैल गयी, जब पहली पत्नी के बेटे ने सौतेली माँ के दो बेटे को धारधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया । मृतकों का नाम अजय व अभिषेक है । बताया जाता है कि पहली पत्नी के बेटे व सौतेली माँ के बीच जमीनी विवाद को लेकर कुछ दिनों से तनाव चल रहा है और उसी को लेकर इस घटना को पहली पत्नी के बेटे ने आज अंजाम दिया है । इस सम्बंध में मृतक दोनो बेटे की माँ ने बताया कि मेरे पति की दो शादी है । वह विदेश में रहकर नौकरी करते हैं । पिछले कई दिनों से मेरे पति की पहली पत्नी के बेटे से विवाद चल रहा था उसी के चलते उसने मेरे दोनो बेटे की गला रेत कर हत्या कर दिया है।





 हालांकि सूचना मिलते हैं एसपी समेत सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गये है । पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है ।













बाईट- श्रीमती मंशा देवी, मृतक की माँ 



बाईट-डॉ श्रीपति मिश्र,DIG/पुलिस अधीक्षक (देवरिया)