व्यापार मंडल ने एसडीएम को सौंपा पत्रक ,कब्जा नहीं हटाया गया तो होगी आरपार की लड़ाई ,विधानसभा में भी उठेगा मुद्दा
सिकंदरपुर, बलिया।। उक्त थाना अंतर्गत लखनापार ग्राम सभा में व्यापारी प्रभुनाथ प्रसाद गुप्ता के मकान पर अवैध रूप से कब्जा करने के प्रकरण में मंगलवार को देर शाम सिकंदरपुर कस्बे में जनपद के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं वामदलों के नेताओं की एक संयुक्त बैठक हुई। जिसमें गोरखपुर मठ पर तैनात बलिया निवासी सिपाही अजय कुमार सिंह एवं उनके परिवार के लोगों द्वारा जबरन अपना ताला बंद कर उसे कब्जा करने के प्रयास के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने का ऐलान किया गया। वहीं उप जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर प्रभुनाथ गुप्ता के मकान पर लगाये गए अवैध ताला को तत्काल खुलवाने की मांग की गई। व्यापार मंडल के नेता एवं नगर पालिका परिषद बलिया के पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता ने प्रशासन को चेताया कि अगर प्रभुनाथ गुप्ता के मकान पर लगाया गया ताला नहीं खोला गया तो प्रशासन के खिलाफ व्यापार मंडल आर पार की लड़ाई लड़ेगा।
उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन राजनैतिक दबाव में प्रभुनाथ प्रसाद गुप्ता के मकान पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। कहां की 13 मई को इस प्रकरण में जनपद के व्यापारी एवं सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता जिलाधिकारी से मिलेंगे। वही व्यापार मंडल के नेताओं से क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद रिजवी ने कहा कि मैं इस प्रकरण को विधानसभा में उठाऊंगा और सरकार के संरक्षण में हो रहे इस अनैतिक कार्य का पर्दाफाश करूंगा।
बैठक और पत्रक देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन प्रयाग चौहान, भीम गुप्ता चेयरमैन मनियर, दिनेश गुप्ता चेयरमैन बेल्थरा रोड, माधव प्रसाद गुप्ता पूर्व चेयरमैन, संजय जयसवाल, विमलेश राय, दीनानाथ क्रांतिकारी, माले के रामकृष्ण यादव, लक्ष्मण यादव, लाल साहब भागवत बिंद, नियाज अहमद, शंभू नाथ राजभर, वशिष्ठ राजभर, बसंत सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, रामप्रवेश शर्मा, संतोष यादव, राजू गुप्ता, गणेश गुप्ता, शिवानंद सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रयाग चौहान तथा संचालन सुरेश प्रसाद गुप्ता ने किया।