नौ दिवसीय चंडी महायज्ञ के 5वे दिन उमड़ा आस्था का जन सैलाब
अभियेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया ।। क्षेत्र के ग्राम सभा शाहपुर अफगा में माँ दुर्गा माता की मंदिर के प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय श्री चन्डी महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत् पुराण ज्ञान यज्ञ में पांचवे दिन शनिवार को आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा, भक्तों की भारी भीड़ रही है। भक्तजनों ने ज्ञान महायज्ञ में पूजन अर्चन कर मनोवांछित फल प्राप्ति की कामना की। इस दौरान चल रहे संगीतमयी रामलीला में राम वनवास के जीवन्त मंचन को देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।
यज्ञ व प्रबचन के माध्यम से सभी को मोहीत करने वाले पंडित राहुल तिवारी ने बताया कि ये भीड़ देखने साबित हो गया है कि युवा पीढ़ी भी भगवान की अस्था में लीन हो गयें है । वही यज्ञ समिति के अध्यक्ष डाक्टर रामअवध मौर्या ने बताया कि यहाँ भक्तों के भीड़ माँ दुर्गा माता की दरबार में भारी हो रही है। प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी के सहयोग से ये यज्ञ चल रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से उभांव थाना के महिला व पुरुष आरक्षी पैनी नजर रखे हुए है।