01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
बलिया ।। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में लागू अपराध मुक्त नीति के आलोक में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बांसडीह के निकट पर्यवेक्षण में 11.05.2022 को समय 09.05 बजे उ0नि0 मुन्ना राम द्वारा हमराही फोर्स के साथ चेंकिग तलाश व दबिश में मुखबिर से प्राप्त पूर्व सूचना के आधार पर माननीय न्यायालय से जारी एनबीडब्लू के अनुपालन में वारण्टी अभियुक्त सचिन यादव पुत्र झूलन यादव साकिन परिखरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया सम्बन्धित मु0नं0 1731/20 सरकार बनाम झुलन यादव फौ0 धारा 325,323,504, 506,308,336 भादवि थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया के घर पर दबिश दी गयी जिसमें अभियुक्त सचिन यादव पुत्र झूलन यादव साकिन परिखरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय जे0एम0 द्वितीय बलिया से जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त
1. सचिन यादव पुत्र झूलन यादव साकिन परिखरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 मुन्ना राम थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया
2. आरक्षी दिनेश चन्द्र यादव थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया
3. आरक्षी दिनेश कुमार यादव थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया