सार्वजनिक स्थान पर शान्ति व्यवस्था भंग कर हुड़दंग मचाने वाले 09 महिला पुरूष का हुआ चालान
दुबहड़ बलिया ।। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा चलाये जा रहे अपराध उन्मूलन एवं अपराधियों/ उपद्रवियों/ हुड़दंगियों के गिरफ्तारी हेतु सख्त सघन अभियान के तहत मंगलवार 07.06.2022 को ग्राम चन्दवक थाना दुबहड बलिया से सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करके शांति व्यवस्था को भंग करने वाले 9 महिलाओ पुरुषों को दुबहड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर चालान किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों में मनोज पासवान पुत्र स्व0 मंगलदेव पासवान ,विशाल पुत्र रामनाथ ,शैल कुमारी पत्नी स्व0 मंगलदेव पासवान , रामपति राजभर पुत्र स्व0 सामलाल ,उर्मिला देवी पत्नी मुन्ना राजभर ,सावित्रि देवी पत्नी जनार्दन राजभर ,फुलवन्ती पत्नी मनु राजभर ,शिवकुमारी पत्नी श्री राम राजभर ,भगमनी पत्नी शिवकुमार राजभर शामिल है ।
इन सभी को समय करीब 13.00 बजे शान्ति व्यवस्था भंग व हुड़दंग मचाने के कारण दुबहड़ पुलिस फोर्स द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा हुड़दंगी व्यक्तियो के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए उसका चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 जा0फौ में मा0न्यायालय उपजिला मजिस्ट्रेट सदर बलिया भेजा जा रहा है जहां से अभियुक्त को नियामानुसार जेल भेजा जायेगा ।