आमने सामने हुई बाइको में टक्कर ,2 युवकों की हालत गंभीर
संतोष शर्मा
सिकन्दरपुर(बलिया)।। बिल्थरारोड़ मार्ग पर स्थित नवानगर चट्टी के समीप मंगलवार को विपरीत दिशा से आ रही दो बाइकों में आमने सामने से टक्कर हो जाने से उन पर सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव निवासी निक्की सिंह(26)पुत्र योगेन्द्र सिंह बाइक द्वारा कहीं से आ कर अपने गांव जा रहे थे।जबकि दिलीप कुमार(28)पुत्र प्रेमशंकर निवासी ग्राम आस चौरा थाना बाँसडीह, बिल्थरारोड़ की तरफ से सिकन्दरपुर आ रहा था।वे दोनों जैसे ही नवानगर चट्टी के समीप पहुंचे कि उनकी बाइक सामने से आपस में टकरा गई जिससे सड़क पर गिर कर दोनों घायल हो गए।दुर्घटना के बाद मौक़े पर इकट्ठा लोगों ने दोनों घायलों को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने दोनों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।