नाकाफी व्यवस्थाओं के बीच 201 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में,उपहार के सामानों से कुछ जोड़े रहे वंचित
अभयेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया ।। जिले के सभी 17 ब्लाकों में सामुहिक विवाह के लिए पंजीकृत 201 लड़के और लड़कियां सीयर ब्लाक अंतर्गत नगर के राधिका मैरेज हाल में बुधवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पूरे वैदिक रीति- रिवाज से एक दूजे के हो गये। विवाह के उपरांत वहाँ उपस्थित विशिष्टजनों से आशीर्वाद लेकर अपने अपने घर को विदा हुए । 201 जोड़ो में एक मुस्लिम जोड़े का भी निकाह हुआ । यह शादी बिना मौलवी के निकाह पढ़ाये ही हो गयी । वही इस आयोजन में वर एवं वधू पक्ष और उनके परिजनों को व्यवस्था प्रबंधन की कमी के कारण दुष्वारियों का भी सामना करना पड़ा । शादी का मंत्रोच्चार प्रकांड विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा कराया गया।
सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा, खण्ड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह, नगर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त व अन्य ने कन्यादान किया । मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना द्वारा कन्याओं को डिनर सेट , गद्दा , बक्सा , सूटकेस , आभूषण आदि देकर विदा किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी राजेश गुप्ता, तहसीलदार ओमप्रकाश पान्डेय,ब्लॉक प्रमुख नवानगर केशव प्रसाद, खंन्ड विकास अधिकारी नगरा विनय वर्मा, पीआरडी अधिकारी प्रियंका राय, एडीओ आईएसबी, मृत्युंजय राय, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार , वरिष्ठ लेखाकार सुजीत श्रीवास्तव, दयाशंकर राय, धर्मेन्द्र सिंह, सुरेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी मुमताज, ब्लॉक समाज कल्याण अधिकारी ईरशाद सहित सैकड़ो की संख्या में वर- वधू पक्ष के लोग मौजूद रहे।
सुरक्षा का चाक चौबन्ध प्रबन्ध रहा। इंस्पेक्टर उभांव अविनाश कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज सीयर मदनलाल, थानाध्यक्ष नगरा देवेन्द्रनाथ दुबे पूरे दलबल के साथ पूरे समारोह के समापन तक चक्रमण करते रहे।विवाह में दहेज के रूप में मिले समान कुछ को पूरा मिला तो आभूषण और डिनर सेट से कुछ वंचित ही रह गए । सामानों को देख दुल्हन के ससुराल वाले कतराते रहे।