520 नव प्रोन्नत नायब तहसीलदारों का हुआ स्थानांतरण,लिस्ट देखे यहां
लखनऊ ।। राजस्व परिषद, द्वारा, उ0प्र0 अधीनस्थ राजस्व कार्यपालक (नायब तहसीलदार ) सेवा नियमावली 2003 यथा संशोधित 2014 में प्राविधानित व्यवस्था के अधीन चयन वर्ष 2017-18, 2018-2019 2019-2020 2020-2021 एवं 2021-2022 के लिए पोषक संवर्गों से नायब तहसीलदार पद पर प्रोन्नति हेतु उ०प्र० लोक सेवा आयोग, प्रयागराज में दिनांक 13-06-2022 से 17-06-2022 तक आयोजित चयन समिति की बैठक के कम में पत्र संख्या: 63 (V) /09 / पी / एस-5 / 2021-22 दिनांक 27.06.2022 के माध्यम से प्राप्त चयन समिति की संस्तुतियों के आधार पर नीचे तालिका में अंकित राजस्व निरीक्षकों को नायब तहसीलदार के पद पर वेतन बैण्ड-2 वेतनमान रूपया 9300-34800 ग्रेड पे रूपया 4200 / - (सातवें वेतन आयोग में पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स के लेवल 6 में वेतन रू० 35400-112400 ) में प्रोन्नत करते हुए कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 02 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर रखने तथा उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ संख्या 6 में अंकित जनपद में तैनात करने के आदेश प्रदान करते हैं । यह आदेश मनीषा त्रिघाटिया आयुक्त एवं सचिव ने जारी किया है ।