अंध विश्वास में बेटी का शव घर में रख पांच दिन से कर रहे थे पूजा,बदबू आने पर पड़ोस के लोगो ने दी पुलिस को सूचना
प्रयागराज।। जनपद के करछना का एक परिवार तंत्र मंत्र में ऐसा फंसा कि 5 दिन तक बेटी की लाश के साथ रहकर पूजा करता रहा । परिवार को यकीन था कि देवी आएंगी और बेटी जिंदा हो जाएगी । घर में मौजूद 11 लोग कई दिन से सिर्फ गंगा जल पी रहे थे, सब बीमार हैं। जब घर से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया । प्रयागराज के करछना के डीहा गांव में एक परिवार मृत युवती के जिंदा होने की आस में शव को घर में रखकर उसकी पूजा कर रहा था। हालत यह हुई की शव से दुर्गंध उठने लगी तो मंगलवार की शाम पड़ोसियों को इसकी भनक लगी।
पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास में जकड़े इस परिवार के सदस्यों ने खाना छोड़ दिया है। सिर्फ गंगाजल पीकर रह रहे हैं। पड़ोसियों के मुताबिक युवती की मौत पांच दिन पहले हो गई थी। हालांकि मौत कैसे हुई, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है।प्रयागराज थाना क्षेत्र करछना के अन्तर्गत हुयी घटना के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना की जानकारी दी।
बाइट---प्रयागराज एसएसपी