डीएम साहिबा की गाय हुई बीमार,7 डॉक्टरों की टीम की लगी ड्यूटी
फतेहपुर ।।
कलेक्टर फ़तेहपुर अपूर्वा दुबे की गाय की तबियत ख़राब है,
सात डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है,शिथिलता अक्षम्य है !
विशेष तथ्य- अपूर्वा दूबे कानपुर कलेक्टर विशाख जी की पत्नी हैं ।
डीएम साहिबा की गाय के बीमार होने और उसके लिये 7 डॉक्टरों की टीम गठित करने के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के आदेश की कापी के वायरल होने के बाद यह मामला काफी सुर्खियों में आ गया है । इसके वायरल होने के बाद जिलाधिकारी भी तुरंत हरकत में आयी और मीडिया को बयान जारी करते हुए इस आरोप का खंडन किया कि उनके पास कोई गाय है । जिलाधिकारी ने साफ कहा कि मेरे पास ही नही मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के पास कोई भी गाय नही है । सुनिये जिलाधिकारी ने क्या कहा है ---
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हुए निलम्बित
फतेहपुर की डीएम अपूर्वा दुबे की गाय के इलाज के लिए डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने वाले मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है ।बताया जा रहा है कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को कई बार काम में लापरवाही बरतने पर डीएम ने डांट लगाई थी । अपनी खुन्नस निकालने के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने फर्जी चिट्ठी बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।