Breaking News

एoसीoपीo गोमती नगर के दिशा निर्देश में स्थानीय पुलिस रही सतर्क, जुमे की नमाज़ शांति पूर्ण सम्पन्न

 


लखनऊ ।। जुमे की नमाज़ में शांति- व्ययस्था को ले कर थाना गोमती नगर पुलिस एवं एक्स वार्डन सिविल डिफेंस गोमती नगर के जवान सतर्क रहे मुस्तैद रहे । सतर्कता की दृष्टि से थाना गोमती नगर क्षेत्र की सभी मस्जिदों पर थाना पुलिस तैनात रही ।

शवेत श्रीवास्तव एoसीo पीo गोमती नगर एवं एसo एचo ओo दिनेश चंद्र मिश्रा ने गोमती नगर थाना क्षेत्र की सभी मस्जिदों पर जा कर इमामो एवं मुतावल्लीयो से मुलाकात कर शान्ति व्ययस्था बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की ।





 इसके साथ ही एसीपी ने पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया ।सभी मस्जिदों पर एक्स वार्डन्स सिविल डिफेंस गोमती नगर के जवान सहयोग में मुस्तैद रहे ।सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज़ शांति पूर्ण सम्पन्न हुई ,कही से किसी भी प्रकार की शिकायत नही मिली ।