Breaking News

संयुक्त निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण एसएन पांडेय निलम्बित,दर्जनभर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भी राडार पर



लखनऊ ।। संयुक्त निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण एसएन पांडेय निलंबित किए गए । एसएन पांडेय  मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार, रहे है । इनके ऊपर विभागीय कार्यों में लापरवाही और अनियमितता पर कार्रवाई की गई है । सचिव रोशन जैकब की जांच में आरोपों के सही पाए जाने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है ।





 इस कार्यवाही के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है । सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में  एसएन पांडेय के खिलाफ की गई कार्रवाई आखिरी कार्यवाही नही है ।कार्रवाई की सूची से  अभी उल्टी गिनती शुरू हुई है ।एक और ज्वाइंट  डायरेक्टर के निलंबन की कार्रवाई तय मानी जा रही है । यही नही एक डिप्टी डायरेक्टर की बर्खास्तगी पर भी मुहर लग सकती है ।

कार्यवाही की जद में एक दर्जन से अधिक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भी हैं । इन लोगो के खिलाफ पनिशमेंट ट्रांसफर से लेकर निलंबन तक की कार्यवाही हो सकती है । विभागीय मंत्री धर्मपाल सिंह भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं ।