चाय फेक कर सरपट दौड़ी महिला सिपाही,बचा ली एक युवती की जान
अभयेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया ।। पारिवारिक विवाद के कारण रविवार को घर से भागकर तुर्तीपार पम्प कैनाल में कूदकर आत्महत्या करने जा रही 20 वर्षीय युवती के लिए उभांव थाना की एक महिला कांस्टेबल उस समय हनुमान बन गयी जब कांस्टेबल ने दौड़कर युवती को पकड़ लिया। जिसकी चहुँओर सराहना हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी एक 20 वर्षीय युवती परिवार में किसी बात को लेकर हुए विवाद में घर से भागकर तुर्तीपार पम्प कैनाल में कूदकर जान देने के लिए जा रही थी । अभी वह तुर्तीपार नहर से कुछ दूरी पर ही थी कि उसके पीछे से दौड़ रहे परिजनों व अन्य के शोर को सुनकर एक दुकान पर चाय पी रही उभांव थाने की महिला कांस्टेबल अंजली पाठक चाय फेककर युवती के पीछे दौड़ पड़ी और युवती को पकड़ लिया ,व युवती को नदी में कूदकर आत्महत्या करने से बचा लिया। महिला कांस्टेबल अंजली पाठक के इस साहस की चारो तरफ सराहना की जा रही है।