बलिया के पुष्कर राय मोनू पर साम्प्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने का दर्ज हुआ एफआईआर,पैगम्बर साहब पर अशोभनीय टिप्पणी है कारण
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। जिले के पुष्कर राय मोनू ने फेसबुक पर पैगम्बर मुहम्मद साहब पर आपत्तिजनक पोस्ट करके जनपद में भी साम्प्रदायिक माहौल को अशांत करने की कोशिश की है । इनकी पोस्ट साम्प्रदायिक नफरत को बढ़ाने वाली है । डीजीपी से ट्यूटर के माध्यम से दानिश जाफरी की शिकायत के आधार पर बलिया पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो टीमो को मोनू की गिरफ्तारी के लिये लगाने की बात कही है ।
बता दे कि पुष्कर राय मोनू स्व कमलेश तिवारी की पार्टी हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बताये जा रहे है । इनका निवास सिकन्दरपुर का कठौड़ा में बताया जा रहा है । ट्यूटर पर दिये अपने जबाब में बलिया पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के प्रयास की बात कही है ।