इन परिषदीय बाबुओं का कब होगा तबादला,बीएसए ने किया शासनादेश के विरुद्ध कार्य
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। बेसिक ,डीआईओएस और राजकीय विद्यालयों के बाबुओं के तबादलों के बाद एक सवाल खड़ा हो गया है कि परिषदीय बाबुओं का तबादला होने में अड़चन क्या है,आखिर इनका तबादला क्यो नही हुआ ?
बता दे कि बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलिया में वर्षों से परिषदीय संवर्ग के शिवशंकर तिवारी,मुन्ना प्रसाद,प्रशांत पांडेय,अजय पांडेय,के श्रीवास्तव,अजय सिंह,अनिल राय आदि लिपिक तैनात है । पिछले वर्ष ही शासन से इन लोगो को ब्लॉकों पर स्थानांतरित करने का आदेश आया था ।
बीएसए बलिया ने कागजो में इनका स्थानांतरण कर दिया लेकिन इन लोगो को ब्लॉकों पर नही भेजा । इस खेल में बीएसए के साथ इनके करीबी दो कनिष्ठ लिपिकों का हाथ बताया जा रहा है जिनका बुधवार को स्थानांतरण हुआ है । अब देखना है कि शासनादेश के विरुद्ध कार्य करने के लिये बीएसए शिवनारायण सिंह व इनके सहायक बाबुओं पर क्या कार्यवाही होती है ।