स्व माता पिता के वैवाहिक वर्षगांठ पर सीएचसी रतसर के सभी टीबी मरीजों को लिया गोद
रतसर बलिया ।। अपने दिवंगत माता पिता स्वर्गीय श्रीमती सरोजनी सिंह और स्वर्गीय श्री अखण्डा नन्द सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख की शादी की वर्षगांठ के अवसर पर अक्सा एजुकेशनल एन्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी रतसर कला के सभी सदस्यों तृप्ति सिंह उपाध्यक्ष,दीप्ती सिंह सचिव और मुक्ता नन्द सिंह अध्यक्ष ,स्मृति सिंह संरक्षक ने रतसर कला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी टीबी के मरीजों को गोद लिया है।
यह जानकारी सुश्री स्मृति सिंह निवर्तमान ग्राम प्रधान रतसर कला ने दी। कहा कि AKSA संस्था का नाम मेरे माता पिता जी के ही नाम पर है । मुझे खुशी है कि मुझे ये मौका अपने माता पिता के शादी के वर्षगांठ में मिला। कहा कि टीबी के सभी मरीजों को गोद लेना चाहिए । ज्ञात हो कि स्मृति सिंह ने पहले भी इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय को गोद लिया था वहां का पूरा कायाकल्प से लेकर प्रत्येक कार्य उन्होनें स्वयं से किया है। ऐसे ही सरकारी उपक्रम को गोद लेने की आवश्यकता है।सभी को ऐसी ही पहल करनी चाहिए ताकि व्यवस्थाए और बेहतर हो सके।