युवक का खेत की नाली में मिला शव, फैली सनसनी
अभियेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया ।। उभांव थाना क्षेत्र के सरदोपुर होलपुर गांव के कुछ दूरी पर खेत की नाली में गुरुवार की शाम लगभग साढ़े 7 बजे रामअशीष यादव उम्र 35 वर्ष नामक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। रामअशीष का शव खेत किनारे पानी भरे गढ्ढे में मिला। जिसके पेट में चोट के निशान दिख रहे थे। सूचना मिलते ही उभांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन शुरु कर दी है।
बताया जा रहा है कि सरदोपुर निवासी रामअशीष यादव बुधवार की रात में किसी मांगलिक कार्यक्रम में गया था,जहां से वापस नहीं लौटा था। परिजन उसकी तलाश में परेशान थे। गुरुवार की शाम कुछ लोग शौच करने गए तो खेत मे रामअशीष के शव को देख आवाक रह गए। इसकी सूचना आग की तरह फैल गयी।
रामअशीष किन परिस्थिति में खेत में पहुंचा यह रहस्य बना हुआ है।लोगो द्वारा आशंका जताई जा रही है कि कहीं अन्यत्र हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से हत्यारों द्वारा उसका शव लाकर खेत में फेंक दिया गया है।