Breaking News

  

10 मिनट तक बीएसए गाते रहे जागो मोहन प्यारे ,नही खुली शिक्षक की नींद

 



बदायूं ।। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं के निरीक्षण में सोते मिले शिक्षक 10 मिनट तक खड़े रहे बीएसए किंतु शिक्षक की नींद नहीं खुली । विकासखंड जगत के प्राथमिक विद्यालय मल्लापुर का यह मामला है। बीएसए ने शिक्षक परितोष शर्मा को निलंबित कर दिया है।





बता दे कि विद्यालय के निरीक्षण के लिये बीएसए पहुंचे तो शिक्षक कुर्सी पर ही सोये मिले । बीएसए यह सोचकर कि शिक्षक अभी जग जाएंगे 10 मिनट तक खड़े रहे और मन मे गाते रहे - जागो मोहन प्यारे,लेकिन शिक्षक नही जगे ।







Post Comment