29 जुलाई को लगेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप रोजगार मेला
बलिया।। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया के रविंद्र पटेल ने अवगत कराया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया में दिनांक 29 जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप मेला/ रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित है। मेले में जनपद स्थित सरकारी अधिष्ठान /प्राइवेट अधिष्ठान के अलावा त्रिवेणी अलमीरा प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा की कंपनी प्रतिभाग करेंगी।
इसमें व्यवसाय- वेल्डर, फिटर, विद्युत के 2019 से 2022 तक के पास एवं 2022 के फाइनल परीक्षा में सम्मिलित हो रहे परीक्षार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं । वेतन प्रतिमाह 13000 रुपये है तथा टेंपरेरी वर्क मैन के पद पर भर्ती होगी । प्रतिभागी अपने बायोडाटा आधार कार्ड ,शैक्षिक योग्यता एवं तकनीकी योग्यता के छायाप्रति के साथ व सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराते हुए प्रतिभाग कर सकते हैं।