Breaking News

बसंतपुर में 31 जुलाई से होने वाले श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ के लिए हुई महत्वपूर्ण बैठक




बलिया।।आपको बता दें कि बसंतपुर ग्राम सभा स्थित श्री श्री झारखंडी नाथ बुढ़वा शिव मंदिर प्रांगण में आगामी 31 जुलाई 2022 से 7 अगस्त 2022  तक होने वाले संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर कथावाचक पंडित श्री कृष्णानंद जी महाराज की अध्यक्षता में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया।






 वहीं कथावाचक पंडित श्री कृष्णा नंद जी महाराज ने आज बताया कि दिनांक 31 जुलाई 2022 दिन रविवार को श्रीमद् भागवत भगवान की झांकी एवं नगर भ्रमण के साथ ही संगीत में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारम्भ होगी । यह कथा लगातार 7 अगस्त तक चलेगी।वही कथा यज्ञ की पूर्णाहुति एवम प्रसाद वितरण का कार्यक्रम 8 अगस्त 2022 दिन सोमवार को संध्याकालीन होगा, जिसकी सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। श्रीमद् भागवत कथा प्रति दिन सायं 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक चलेगी ।  संगीत मय श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी  उत्साह व खुशी का माहौल है।