अखिलेश त्रिपाठी बने बलिया के अधिशासी अधिकारी
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। नगर पालिका परिषद बलिया के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा के निलंबन से रिक्त चल रहे पद पर शासन ने अखिलेश त्रिपाठी को अधिशासी अधिकारी बनाकर बलिया भेजा है । बता दे कि 30 जून को जारी स्थानांतरण सूची में बस्ती के अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी का बलिया स्थानांतरण किया गया है ।
30 जून को जारी स्थानांतरण आदेश में लेवल 1 के 13 और लेवल 2 के 6 अधिशासी अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है । श्री त्रिपाठी लेवल 1 के अधिशासी अधिकारी है ।