एम्बिशन कान्वेंट स्कूल, उजियार का परिणाम रहा शत-प्रतिशत
उजियार बलिया ।। उजियार गांव में स्थित एम्बिशन कान्वेंट स्कूल की चेयरवुमन शिला राय और डायरेक्टर अजित राय ने संयुक्त रूप से टेलीफोनिक बातचीत में बताया कि उनके विद्यालय का सीबीएसई बोर्ड से अध्ययरत 12 वीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। जिसमें विज्ञान वर्ग से मधुर सागर ने 89.8% व वाणिज्य वर्ग से मीनाक्षी केशरी ने 89.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय की मैंनेजमेंट कमिटी ने इसका श्रेय सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं समेत विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम को दिया है। वर्तमान में विद्यालय ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लड़किओं के अपने विद्यालय में फीस आधी कर दिया है।