Breaking News

एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के मरम्मत कार्य घटिया दर्जे का





मधुसूदन सिंह

बलिया।। मुख्यचिकित्साधिकारी बंगला  के ठीक बगल मे स्थित  ए एन एम ट्रेनिंग सेंटर के चल रहे मरम्मत कार्य को ट्यूटर मंजू सिंह ने घटिया स्तर का बताते हुए मुख्यचिकित्साधिकारी से लिखित शिकायत की है। मंजू सिंह ने अपने पत्र मे साफ लिखा है की मरम्मत कार्य मे घटिया दर्जे की निर्माण सामग्री प्रयोग हो रही है। यही नहीं इन्होने पेंटिंग पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है। बता दे कि ठेकेदार द्वारा पेंटिंग के लिए घटिया दर्जे का सीमेंट पेंट का प्रयोग किया जा रहा है। जबकि अपैक्स ऐनामिल पेंट बाहर और आयल पेंट भीतर लगाने का इस्टीमेट मे कहा गया है। ट्यूटर ने यह भी कहा है कि घटिया निर्माण के कारण भविष्य मे अगर कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिए ठेकेदार दोषी होगा।







ट्यूटर कि चिंता से स्पष्ट है कि ट्रेनिंग सेंटर के मरम्मत का काम ढंग से नहीं हो रहा है। यह भी सोचने कि बात है कि मुख्यचिकित्साधिकारी आवास के ठीक बगल मे निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री का धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है और किसी को कानो कान खबर तक नहीं है। अब ज़ब इसकी लिखित शिकायत हो गयी है तो देखना है कि ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है। इस कार्य को आरईडी करा रहा है।