बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, 2 पायलटों की मौत
राजस्थान।। बाड़मेर मे भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय सेना का एक लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है। हादसे में दो पायलटों की मौत हुई है। हादसा बाड़मेर जिले के भीमड़ा गांव में गुरुवार रात करीब नौ बजे हुआ है। बाड़मेर कलेक्टर ने दो पायलटों की मौत की पुष्टि की है।
स्थानीय लोगों के अनुसार गांव भीमड़ा में रात को तेज धमाका सुनाई दिया। फिर आसमान से आग के गोले गिरते दिखे। लड़ाकू विमान के क्रैश होने से गांव में रात को अफरा तफरी मच गई। जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। यह भी बात सामने आ रही है कि विमान क्रैश होने पर आधा मलबा करीब आधा किलोमीटर दूर में गिरा है। विमान में पेराशूट नहीं खुलने से दोनों पायलट की मौत की भी खबर है।बताया जा रहा है कि जिस लड़ाकू विमान में हादसा हुआ वो मिग-21 है। मौके पर केयर्न वेदांता, वायुसेना,स्थानीय प्रशासन की कई फायर ब्रिगेड स्थिति पर काबू की कोशिश में लगी हुई हैं वही वायुसेना,जिला एंव पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है।