Breaking News

बलिया के अपराधियों पर मऊ पुलिस ने किया पुरस्कार घोषित



बलिया ।। मऊ पुलिस ने 13 वांछित शातिर अपराधियों के विरुद्ध पुरस्कार घोषित किया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय ने बताया कि जनपद मऊ के विभिन्न थानों पर पंजीकृत अभियोगों में वांछित 13 शातिर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये विभिन्न राशियों में पुरस्कार की घोषणा की गयी है। यह अपराधी बिहार, बलिया, देवरिया, मऊ आजमगढ़, गोरखपुर के हैं। इनके द्वारा कारित अपराध पर पुरस्कार घोषित किया गया, जो अधिकतम 20 हजार से लेकर न्यूनतम 05 हजार रुपए है।

अपराधियो का नाम पता व पुरस्कार राशि

जनपद मऊ के अपराधी

शुभम सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी गहनी थाना हलधरपुर मऊ- (20 हजार)

अशोक उर्फ छोटू मल्ल पुत्र संजय मल्ल निवासी सब्जी मंडी गली उसरी थाना मधुबन मऊ --(10 हजार)

भोला पुत्र मुसाफिर निवासी बोझी थाना घोसी जनपद मऊ-- (05 हजार)

पिंट बांसफोर पुत्र करीमन निवासी भीटी थाना कोतवाली मऊ--(10 हजार)

विमलेश कुमार राम पुत्र मुन्ना निवासी रजमलपुर थाना हलधरपुर मऊ- (10 हजार)

गोरखपुर और आजमगढ़ के अपराधी

रमेश यादव पुत्र भरत यादव निवासी शाहपुर जिगनिया थाना बेलाघाट जनपद गोरखपुर -- (10 हजार)

नितेश यादव उर्फ शेरु पुत्र राजाराम निवासी टेल्हुआ थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़-- (10 हजार)

दीपक सिंह उर्फ नाटे पुत्र स्व0 प्रमोद सिंह निवासी वीरपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़-- (15 हजार)





बलिया जनपद के अपराधी

प्रियांशू श्रीवास्तव पुत्र स्व0 अवधेश निवासी बनकटा थाना कोतवाली बलिया--(10 हजार)

दिलीप पाण्डेय पुत्र शिवप्रकाश निवासी व थाना बरहज जनपद देवरिया - (10 हजार)

पवन सिंह पुत्र स्व0 सुभाष निवासी मझवलिया थाना उभांव बलिया- (10 हजार)

अजीत गौड़ पुत्र रामप्रवीण निवासी दुर्गीपुर थाना मनियर बलिया-- (10 हजार)

बिहार के अपराधी

अजय कुमार पुत्र विदनेश निवासी तारालाही थाना बहादुरपुर दरभंगा बिहार-- (05 हजार)