Breaking News

सावन की दूसरी सोमवारी पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति गीतों पर झूम उठे लोग

 


बांसडीह बलिया ।।सवन मास की दूसरी सोमवारी के दिन ग्राम सभा मिश्रवलिया में समस्त ग्रामीणों द्वारा आयोजित अखण्ड हरिकर्तन की पूर्णाहुति के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें गायक कलाकार ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किये।

वही गायक सत्येंद्र पाण्डेय ने जैसे ही मंच से करुणा निधान रउवा जगत के दाता हई ,गीत गाया तो लोग पूरी तरह से झूमने पर मजबूर हो गए। बता दे कि ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा स्थित ब्रम्ह बाबा के स्थान पर रविवार के दिन अखण्ड हरिकर्तन पाठ का आयोजन किया गया था।






वही सोमवार के दिन अखण्ड हरिकर्तन की पुर्णाहुति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें हजारो की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर ग्राम प्रधान इरफान अहमद,त्रिभुवन मिश्रा,शैलेन्द्र मिश्रा,आशुतोष तिवारी अंगद,प्रवीण मिश्रा ,आदि लोग मौजूद रहे ।