Breaking News

दलित नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गया जेल,कोरंटाडीह चौकी पर तैनात कारखास पर लगाया संगीन आरोप



विश्वभर गुप्ता

नरही बलिया ।। नरहीं थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने भरौली गांव निवासी एक युवक को जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार इलाके के एक गांव निवासी पिता ने थाने में तहरीर दिया है कि गांव के बाहर बागीचे में मेरी नाबालिग पुत्री से भरौली गांव निवासी युवक ने बलात्कार किया है । शनिवार को सीओ सदर शिवराम कुशवाहा ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पास्को एक्ट, बलात्कार एवं एस सी एस टी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करा कर आरोपी  को जेल भेज दिया गया।






वही पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि कोरंटाडीह पुलिस चौकी पर तैनात कारखास सिपाही मेरे ऊपर दबाव बना कर सुलह कराना चाहता था । यही नहीं जबरन एक लाख 15 हजार रूपया भी दे दिया लेकिन शुक्रवार को पैसा वापस कर पीड़िता का पिता नरहीं थाने में मुकदमा पंजीकृत कराने पहुंच गया ।