Breaking News

दो घंटे का कार्यबहिष्कार, सरकार को दी चेतावनी




बलिया।।  29 जुलाई को चौथे दिन भी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बलिया के नेतृत्व में सभी घटक संघों के सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों ने गलत स्थानान्तरण के विरोध में जिला महिला चिकित्सालय बलिया और जिला चिकित्सालय पुरुष बलिया और सभी प्रा.सामु.स्वास्थ्य केंद्र पर दो घंटे तक कार्य बहिष्कार किया। कार्य बहिष्कार के दौरान एमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी पटल दवा वितरण, एक्सरे, लैब जांच आदि सभी काउंटर 8 बजे से 10 बजे तक बंद किया।






सरकार को चेतावनी दी कि करोना काल में जिन करोना वैरियर ने उत्तर प्रदेश को करोना में अपने प्राण की बाजी लगाकर लड़ा और लड़कर प्रदेश को करोना मुक्त किया उसी करोना वैरियर को पारितोषिक के रूप में सरकार ने अपनी बनाई नीति के ही विरूद्ध गलत तरीके से स्थानान्तरण कर दिया। प्रदेश भर के स्वास्थ्य कर्मचारी 20जुलाई से लगातार आंदोलन रत है फिर भी सरकार कर्मचारीयों का स्थानांतरण निरस्त नहीं कर रही है जिससे कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है अब कर्मचारी जब तक गलत स्थानान्तरण निरस्त नहीं होता तब तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इसी के क्रम में सरकार और निदेशालय के विरुद्ध नाराबाजी कर प्रदर्शन किया के क्रम में कल दिनांक 30 जुलाई को भी समस्त चिकित्सालयों पर दो घंटे 8 बजे से 10 बजे तक कार्य वहिष्कार करते हुए जिलाअधिकारी बलिया को ज्ञापन सौंपा जाएगा।