डॉ मिथिलेश सिंह का हुआ असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन,परिजनों,शुभचिंतकों में खुशी की लहर,पीएन सिंह एडवोकेट ने मिठाई खिलाकर मनायी खुशी
जननायक चन्द्रशेखर विवि. परिसर बलिया के सहायक प्राध्यापक (अतिथि) मिथिलेश कुमार सिंह बने असिस्टेंट प्रोफ़ेसर
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। मेहनत कभी बेकार नही जाती है । यह हमेशा लक्ष्य को निर्धारित करके लगन के साथ करने पर सफलता का स्वाद जरूर चखाती है । सफलता मिलने पर जितना सफलता प्राप्त करने वाले व्यक्ति को खुशी नही मिलती है, उससे ज्यादे सफलता दिलाने में सहयोग देने वाले को होती है । सफल होने के लिये केवल वह व्यक्ति ही परिश्रम नही करता है बल्कि उसके माता पिता, परिजन,शुभचिंतक चाहे शारीरिक रूप से हो, आर्थिक रूप से हो या मनोवैज्ञानिक रूप से हो,सहयोग व सम्बल देने वाले भी अपने अपने स्तर से परिश्रम करते है ।
बलिया जनपद के मूल निवासी व वर्तमान में जन नायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में शिक्षण कार्य कर रहे मिथिलेश कुमार सिंह का उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग उ० प्र० के विज्ञापन सं०50 के तहत राजनीति विज्ञान विषय के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पद पर 12 वीं रैंक के साथ चयन हुआ हैं । इनकी सफलता से पूरा जनपद गौरवान्वित महसूस कर रहा है । इनकी सफलता की सूचना मिलने पर इनके स्थानीय अभिभावक (गोठवाँ गोठाईं के मूल निवासी) पीएन सिंह एडवोकेट ने हनुमान मंदिर में लड्डू चढ़ाकर और बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया । बता दे कि डॉ मिथिलेश सिंह अपनी उच्च शिक्षा की पढ़ाई श्री पीएन सिंह के आनंद नगर घर पर रहकर ही पूरी की है । डॉ सिंह के पैतृक घर पर त्योहार का माहौल हो गया है और बधाई देने वाले शुभचिंतको का तांता लगा हुआ है ।
बता दे कि मिथिलेश कुमार सिंह पुत्र डॉ ओमप्रकाश सिंह मूल रुप से ग्राम गोठवाँ पोस्ट गोठाईं जनपद बलिया के निवासी हैं । इनकी प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती विद्या मन्दिर नगरा , हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट जनता इण्टर कॉलेज नगरा , स्नातक तथा स्नातकोत्तर की शिक्षा कुँवर सिंह पी .जी . कॉलेज बलिया से हुई है । इन्होंने पूर्व प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ( राजनीति विज्ञान विभाग , कुँवर सिंह पी .जी. कॉलेज बलिया ) के निर्देशन में शोध (पीएच.डी. ) किया । इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर सहित माता - पिता ,गुरुजन ,श्री पीएन सिंह एडवोकेट व शुभचिंतकों को दिया । इनके द्वारा कुँवर सिंह पी . जी. कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया गया । साथ ही साध इन्होंने साक्षात्कार की तैयारी में निरंतर सहयोग हेतु जननायक चन्द्रशेखर विवि. परिसर की सहायक प्राध्यापिका डॉ मनीषा सिंह , डॉ नेहा विशेन तथा शैलेन्द्र कुमार सिंह के प्रति भी आभार जताया |