हरेंद्र सिंह को मिला 'मेजर रैंक'
बलिया ।। 93 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया में मंगलवार को पीपिंग सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें मनियर इंटर कॉलेज मनियर के एनसीसी अधिकारी कैप्टन हरेंद्र कुमार सिंह को प्रमोशन स्वरूप मेजर रैंक प्रदान किया गया । बटालियन कमांडर कर्नल एम हनु राव तथा बटालियन के प्रतिष्ठित एनसीसी अधिकारी तथा सतीश चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाइस प्रिंसिपल डॉ अरविंद नेत्र पांडे ने रैंक लगाकर यह सम्मान उन्हें दिया ।
मेजर हरेंद्र सिंह बटालियन को अनुशासन और कर्मठता की बदौलत यह ओहदा हासिल हुआ । हरेंद्र सिंह पिछले 16 वर्षों से एनसीसी में सेवा दे रहे हैं । आज के कार्यक्रम में बटालियन के ऑफिसर ले० कर्नल अनिल चौधरी, मेजर धनंजय सिंह, लेफ्टिनेंट रविशंकर, कमलाकांत सिंह, चीफ ऑफिसर संजीव शुक्ला, थर्ड ऑफिसर बृजेश सिंह एवं आशीष यादव, केयर टेकर सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे । हरेंद्र सिंह को इस उपलब्धि पर विभिन्न शिक्षकों व एनसीसी आफिसर्स ने शुभकामनाएं दीं ।